Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले के मुलमुला थाना के ग्राम सिल्ली में शनिवार की सुबह 2 बोरी में भरी महुआ शराब मिली है | जनप्रतिनिधियों ने आपने कब्जे में लेकर दोनों बोरियों को पंचायत भवन में रखा गया है | सरपंच और पांचो ने इसकी जानकारी मुलमुला पुलिस को दे दी है |

मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ से लगे ग्राम सिल्ली के सिल्ली बांध के एक मेड में शनिवार की सुबह 2 बोरियों में भरी महुआ शराब देखी गई, इसकी सूचना गांव में आग की तरह फ़ैल गई, मौके पर पहुंचे सरपंच पंचों ने घटना स्थल में जाकर महुआ दारू को अपने कब्जे में लिया और इसकी जानकारी सरपंच ने फ़ोन कर मुलुमला पुलिस और 112 को दी है | ग्रामीण के भीड़ को देखते हुएजनप्रतिनिधियों ने महुआ शराब को ग्राम पंचायत भवन में रख दिया है | खबर लिखे जाने तक इस मामले में अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है |
आपको बता दे की ग्राम पंचायत सिल्ली मुलमुला थाना में आता है जो सिल्ली से लगभग 20 किलोमीटर पड़ता है, इस कारण से यहाँ अक्सर पुलिस को पहुंचने में देरी होती है | गांव के लोगों को भी पुलिस थाना जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, खासकर जिनके पास स्वयं का कोई साधन न हो | इस गंभीर मामले को लेकर जनप्रतिनिधि भी कोई पहल नहीं करते है |