सरायपाली ब्लाक के ग्राम सिंघोड़ा में संचालित शासकीय मिडिल और हाई स्कूल में आज दूसरे दिन भी आक्रोशित पालको और छात्र-छात्राओं ने ताला लगाकर प्रदर्शन किया | स्कूल में तालाबंदी की सूचना मिलने पर विधायक किस्मत लाल नंद स्कूल पहुंचे और आक्रोशित छात्र-छात्राओं और पालकों से बात की| पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर स्थानीय अधिकारियों तक शिक्षकों की कमी को लेकर गुहार लगाई गई| जिस पर जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त तक शिक्षक की व्यवस्था करने की बात कही गई थी, लेकिन शिक्षक की व्यवस्था करना तो दूर ठीक उसके विपरीत स्कूल में पदस्थ 4 में से 2 शिक्षकों का अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया| जिससे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है इससे आक्रोशित पालकों ने स्कूल में ताला जड़ा हुआ है गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक ने तत्काल जिला जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की |
पालको की तत्काल शिक्षकों की नियुक्ति की मांग पर विधायक ने जब तक शासकीय शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 2 शिक्षक अपने स्वयं के व्यय से स्कूल में पदस्थ करने की बात कही जिसको लेकर पालकों का गुस्सा कुछ हद तक तो शांत हुआ लेकिन पालक इसी बात पर अड़े रहे कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था वाले सहित 2 शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचेंगे तब तक ताला नहीं खुलेगा बहरहाल विधायक के प्रयास से दो वैकल्पिक शिक्षकों के नियुक्ति करने की घोषणा के बाद अब लगता है कि स्कूल का ताला खुल जाएगा ।