Saturday, November 23, 2024
spot_img

इंदौर में शिवकथा 23 अगस्त से, शोभायात्रा निकलेगी:शिव की महिमा का प्रसंग होगा, 27 अगस्त को खाटूश्याम की भजनसंध्या होगी

धार्मिक मान्यता के अनुसार शिव महापुराण का पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। कथा सुनने से व्यक्ति के समस्त प्रकार के कष्ट और पाप नष्ट हो जाते हैं। शिव कथा सुनने से जीवन के अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है। उसी को लेकर सावन के पावन महीने में बालकृष्ण बाग धार रोड पर शिव महापुराण कथा का आयोजन 23 से 29 अगस्त तक किया जाएगा। इसमें पं. जितेंद्र पाठक प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक शिव की महिमा का वर्णन सुनाएंगे। महाआरती में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होंगे।
शोभायात्रा में भगवान भोलेनाथ और लड्‌डू गोपाल दर्शन देंगे
कथा आयोजक रवि सत्यनारायण राठौर और राजू राठौर ने बताया कि कथा के पूर्व 23 अगस्त बुधवार को समाजवादी इंदिरा नगर स्थित माता मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में बैंड बाजे, ढोल-ताशे के साथ लड्डू गोपाल और भोलेनाथ पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देते हुए चलेंगे। साथ ही भक्त भोलेनाथ के भजनों पर झूमते हुए चलेंगे। इसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होंगे। शोभायात्रा समाजवादी इंदिरा नगर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए बाल कृष्णबाग धार रोड स्थित कथास्थल पहुंचेगी। कथा के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं।
27 अगस्त को खाटूश्याम की भजनसंध्या होगी
शिवपुराण कथा के दौरान 27 अगस्त को पुत्रदा एकादशी होने पर खाटूश्यामबाबा की भजनसंध्या आयोजित की जाएगी। जिसमें खाटूश्याम बाबा का अलौकिक शृंगार किया जाएगा। पवित्र ज्योत के दर्शन होंगे। श्यामबाबा को छप्पन प्रकार के भोजन का नैवेद्य लगाया जाएगा। देर रात श्यामबाबा की महाआरती होगी। इसमें बड़ी संख्या में श्यामप्रेमी शामिल होंगे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles