Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के शिवरीनारायण में आज देर शाम खड़ी ट्रक से बाइक टकरा गयी | जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया | जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया |
मिली जानकारी के अनुसार घटना शिवरीनारायण के खरौद रोड कुटी भाठा का है | मृतक का नाम राजकुमार भैना है, घायल युवक का नाम कृष्णा केवट है | दोनों शिवरीनारायण के रहने वाले है |