शिवरीनारायण में जुआ : 1.10 लाख के साथ 25 लोग गिरफ्तार, पुलिस की छापामार कार्यवाही VIDEO

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के शिवरीनारायण में मंगलवार की देर रात पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे 25 लोगों को 110000 रुपए  साथ गिरफ्तार किया है | ये सभी शिवरीनारायण महंतपारा के एक मकान में जुआ खेल रहे थे |  पुलिस ने घेराबंदी के साथ मकान में रेड मारी जिससे उन्हें यह सफलता मिली |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात मुख़बिर से पुलिस को कृष्णा केसरवानी के मकान में जुआ खेलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने दंडाधिकारी से सर्च वारंट लेकर रेड मारी जिससे यह कामयाबी मिली | इन सभी पर 34 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है |

लोकेश कुमार तड़िया रामसागर कसडोल,
सेवक राम साहू कसडोल, 
सजन निसार गिधौरी, 
राम प्रसाद वर्मा साबर कसडोल,
रामकुमार बंजारे मोहतरा कसडोल,
हितेश बंजारे मोहतरा कसडोल, 
नरेश कुमार साहू खोरसी शिवरीनारायण, 
राम कुमार सूर्यवंशी खोरसी शिवरीनारायण, 
दिलीप जायसवाल लवन, 
महेश यादव शिवरीनारायण
हरी कृष्ण साहू कैथा,  
लव सिंह चौहान अर्जुनी कसडोल,
अनिल कुमार साहू बगदेवी पारा कसडोल
केदार सिंह साहू पिसिद कसडोल, 
मुकेश केवट महंत पारा शिवरीनारायण, 
गोपीलाल केवट कसडोल, 
दिलीप कुमार साहू ससहा पामगढ़, 
गोरेलाल साहू ससहा पामगढ़, 
राम शंकर साहू  पिसिद कसडोल
संतोष कुमार साहू लवन,
राधेश्याम रात्रे लवन
लक्ष्मी आदित्य खरौद 
कृष्ण कुमार केसरवानी शिवरीनारायण 
सुरेंद्र दास मानिकपुरी कसडोल 
अमर पांडे शिवरीनारायण
See also  जिले के गौठान में 1 दिन में 1185 ट्रैक्टर पैरादान  देखे वीडियो