शिवरिनारायण थाना में चुनाव शांति पूर्ण करने प्रशिक्षण शिविर

Johar36garh| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के शिवरिनारायण थाना में नगरीय निकाय चुनाव शांति पूर्ण करने पुलिस, तहसीलदार, पुलिस और शिक्षक आदि का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित लोगों को शांतिपूर्ण मतदान और निर्विघ्नं में मतदान करने के बारे में बताया गया। दरअसल जांजगीर-चांपा जिले में 4 दिन पूर्व ही प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। वहीं कुछ वजह से उपस्थित ना होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए थाना स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। वहीं शिवरीनारायण खरौद और राहोद तीन नगर पंचायत के चलते प्रशिक्षण की आवश्यकता अनुसार निर्देश मिलने के बाद शिवरीनारायण थाना में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जहां निर्विघ्न रूप से चुनाव कराने के लिए सभी को प्रशिक्षण दिया गया। जहां वोटरों की सुविधा व मतदान केंद्रों की सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए प्रशिक्षण दिया गया।

 

Join WhatsApp

Join Now