शिवरीनारायण मेला फिर पकड़ाया खंजरनुमा चाकु लहराता व्यक्ति, डरा रहा था लोगों को

जांजगीर जिला के शिवरीनारायण मेला फिर एक युवक को चाकू लहराते हुए लोगों को डराने वाला युवक देखा गया | जिसे पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने दौड़कर पकड़ा| इससे पहले भी एक युवक को इस तरह की हरकत करते पुलिस ने पकड़ा था |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि शिवरीनारायण मेला चौपाटी मिक्की माउस दुकान के पास एक व्यक्ति खंजरनुमा चाकु को लहराते हुये लोगों को डरा धमका रहा है जिस पर तत्काल मेला पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुँची जहाँ आरोपी  खंजरनुमा चाकु लेकर आम लोगों को डराते धमकाते आतंकित करते मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया।

आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम दिनेश कुमार केंवट उम्र 22 वर्ष निवासी मेकरी थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा का होना बताया जिसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लोहे का खंजरनुमा चाकु बरामद कर आरोपी के विरूध थाना शिवरीनारायण में धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया । आरोपी दिनेश कुमार केंवट  उम्र 22 वर्ष निवासी मेकरी थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा को दिनांक 14.02.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।  आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि के के कोसले एवं प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

See also  Breaking : छत्तीसगढ़ के इस लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, 3 युवती और 3 युवक गिरफ्तार