शिवरीनारायण सलखन में गाज़ लगने से युवक की मौत

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला नवागढ़ सलखन में मंगलवार की शाम गाज की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई |  सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है |
मिली जानकारी के अनुसार सलखन निवासी रामप्रकाश कश्यप पिता स्वर्गीय दुखी राम कश्यप मंगलवार को अपने खेत में काम कर रहा था | इसी दौरान बारिश शुरू हो गई, बारिश से बचने के लिए वह खेत के मेड़ पर लगे ताल के नीचे चला गया |  बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में रामप्रकाश आ गया और वही गिर पड़ा | परिवार वाले जब पहुंचे से रामप्रकाश पेड़ के नीचे गिरा पड़ा था, उसकी सांसे नहीं चल रही थी |  इसकी सूचना गांव के लोगों को दी गई |  सभी मिलकर उसे घर लेकर पहुंचे |  सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है |

See also  छत्तीसगढ़-रामानुजगंज के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, BMO को हटाने की मांग पर अड़े