Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के शिवरीनारायण केरा रोड में सोमवार की रात खड़ी ट्रेलर से एक छोटा हाथी जा टकराया| जिससे चालक कैबिन में ही फंस गया | बड़ी मशक्क्त के बाद लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला जा सका | शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है |
मिली जानकारी के अनुसार घटना शिवरीनारायण के केरा रोड की है | सोमवार की रात एक ट्रेलर ख़राब हो गयी थी जो सड़क किनारे खड़ी थी | मालवाहक छोटा हाथी ट्रेलर के पीछे जा घुसी, जिससे छोटा हाथी का कैबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें चालक बुरी तरह फंस गया | जिस पर आस-पास के लोगों की नजर पड़ी लगभग 1 घण्टे की कड़ी मशक्क्त के बाद कैबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला गया| जिसके बाद उसे 108 की मदद से उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ भेजा गया| चालक कमरीद निवासी मदनलाल कुम्भकार है | फ़िलहाल शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी हुई है |