Video : शिवरीनारायण में कैप्सूल और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत, 1 चालक वाहन में फंसा, बड़ी मशक्क्त से निकाला चालक को 

Johar36garh News|शिवरीनारायण के केरा रोड में आज शाम को कैप्सूल और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई|  हादसे में कैप्सूल चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया, डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला| जबकि कंटेनर चालक वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई | घटना शिवरीनारायण थाना के ग्राम केरा रोड स्थित हिरी ढाबा के पास की है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना आज शाम 5:18 बजे की है | चालक को अत्यधिक चोट आया है, जिसे तुरंत डायल 112 वाहन में बैठाकर सीएससी खरौद में इलाज हेतु  भर्ती कराया गया | जहाँ से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है|  डायल 112 में आरक्षक 792 तेरस साहू चालक दिलीप कुर्रे था, जिन्होंने बड़ी मशक्क्त से चालक को बाहर निकाला|

See also  केशकाल घाटी में शनिवार रात से लगा जाम अब तक नहीं हटा