Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में होली के ठीक पहले जांजगीर जिले के शिवरीनारायण से लगे लोहर्सी गुड़ीपारा के एक मकान से बड़ी मात्रा मध्यप्रदेश में बनी देशी शराब जब्त की है |
सोमवार की दोपहर आबकारी विभाग और जिला पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही के बाद यह सफलता मिली है | इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 19 पेटी शराब भी जब्त की है | पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है | जिले में लम्बे अरसे से शराब की अवैध बिक्री की शिकायत मिली रही थी, लेकिन दूसरे राज्य की शराब मिलने से सभी चौंक गए है |
बोतल की लेबल के अनुसार यह शराब मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की बनी हुई है और उसमे 13 जनवरी 2020 का लेबल भी लगा हुआ है | आप को बता दे की होली के दौरान प्रदेश में शराब दुकान बंद रहते हैं, जिससे शराब को तीन से चार गुने अधिक कीमत में बेचकर एक ही दिन में शराब माफिया मोटी रकम कमा लेते हैं|