आगरा के हाईवे पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवक ट्रक के अगले पहिये में फंस गये. ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और ये दोनों लोग ट्रक का अगला हिस्सा पकड़कर अपनी जान बचाते नजर आए. वहीं इसका वीडियो सामने आया है जिसे राहगीरों ने बनाया है. वीडियो में लोगों की चीखें की आवाज सुनाई दे रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक ट्रक में फंस गई और दोनों युवक भी उसमें फंस गए. दोनों चीख-चिल्ला रहे हैं, लेकिन ट्रक ड्राइवर ट्रक नहीं रोक रहा है. ट्रक के नीचे बाइक होने के कारण जोर-जोर से चिंगारी उड़ रही है। देखने वाले लोग चिल्ला रहे हैं.
डॉली चायवाला ने दुबई में खोला ऑफिस, क्या नागपुर छोड़कर दुबई शिफ्ट हो सकते हैं जाने
अस्पताल ले जाया गया
ये हादसा आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे पर हुआ. बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटा गया. दोनों अपनी जान बचाने के लिए लटक रहे थे। लोगों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया. वहीं इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह घटना रविवार रात 11.30 बजे की है.
घर लाना चाहते हैं मारुती Dzire ZXI+, 2 लाख Down Payment के बाद जाने कितनी बनेगी EMI
बाइक में टक्कर मार दी
दिल्ली नंबर का ट्रक रामबाग से वाटर वर्क्स की ओर आ रहा था। आगे चल रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर दो लोग सवार थे. बाइक ट्रक में फंस गई, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका। टक्कर लगते ही युवक बोनट के अगले हिस्से पर लटक गया। बाइक ट्रक में नीचे की ओर फंस गई। दोनों युवकों ने बोनट पकड़ लिया था। दोनों पहिए के नीचे आने से बचने की कोशिश करते नजर आए।
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) December 24, 2024
शेर ने दबोचा भैंस को, फिर ऐसा क्या हुआ की खुद शेर को बचानी पड़ी अपनी जान, देखें विडियो