महासमुंद जिला में एक दूकानदार ने 3 शराबियों को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिया जिससे वे बौखला गए और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया| दुकानदार को लहूलुहान देखकर तीनों मौके से फरार हो गए| गंभीर रूप घायल दुकानदार को इलाज़ के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है| जहाँ उपचार जारी है| शिकायत के पुलिस ने सभी आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है|
[metaslider id=152463]
मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली के बस्ती सरायपाली चौक पर आरा मिल के सामने कनक टी स्टोर चलाने वाले दुकानदार मनिंदर पांडे की दुकान है| जहाँ हिमांशु सोना, तीरथ पटेल और देवेश सेठ पहुंचे थे और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे| जिस पर दुकानदार ने शराब पीने के लिए उधारी देने से मना कर दिया | साथ ही पुराना उधारी पैसा पटाने के लिए उनसे कहा| जिस पर युवक आवेश में आ गए और उन्होंने दुकानदार के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी मारपीट इतनी ज्यादा बढ़ गई कि युवकों ने चाकू से दुकानदार के पीठ पर तोड़फोड़ कर दिया | दुक्नादार को लहूलुहान देख सभी वहां से फरार हो गए|
[metaslider id=153352]
दुकानदार की पत्नी ने सरायपाली थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत देते हुए आरोपी हिमांशु सोना तीरथ पटेल और देवेश सेठ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई |जिस पर पुलिस ने धारा 294, 506 323 327,34 के तहत मामला दर्ज कर पीड़ित दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया | पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई जो घटना के बाद से फरार चल रहे थे जिसे दूसरे दिन पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थान से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चाकू जप्त करते हुए आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है।