सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की दुकान पर चोरी करने के मकसद से पहुंची थी, हालांकि उसकी चाल फेल हो गई और वह पकड़ी गई। महिला की दुकानदार ने जबरदस्त धुनाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और लोग दुकानदार की तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान के काउंटर पर एक शख्स बैठा हुआ है, तभी एक महिला ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल होती है। जब दुकानदार सामान दिखाने में व्यस्त हो गया तो महिला ने अपने बैग से एक स्प्रे निकाला और दुकानदार पर छिड़क दिया।
हालांकि आंखों पर स्प्रे पड़ते ही दुकानदार ने चेहरा घुमा लिया, इससे उस पर स्प्रे का असर नहीं हुआ। इसके बाद वह महिला की चालाकी को समझ गया और उस हमला कर दिया। महिला की पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान कई अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और महिला को पकड़ लिया।
एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि जब किस्मत खराब होती तो ऐसा ही होता है। एक ने लिखा कि क्या वह सच में पेपर स्प्रे से ही चोरी करना चाहती है ये कितनी मूर्ख है। एक ने लिखा कि इस तरह की महिलाओं को अलग से सीखना चाहिए कि पेपर स्प्रे का उपयोग करना कैसे है, ये कभी जरूरत होने भी नहीं कर पाएंगी।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जब कभी इतिहास में फेल हुई चोरी की घटनाओं की चर्चा होगी तो इस वीडियो को दिखाया जा सकता है। एक ने लिखा कि महिला इस पिटाई की हकदार थी, उसकी और अच्छे से पिटाई की जानी चाहिए थी। बता दें कि वीडियो को @cctvidiots नाम के X अकाउंट पर शेयर किया गया है।
— Pepe Meme (@pepe_fgm) January 26, 2024