SI ने पत्नी महिला कांस्टेबल को मारा चांटा : नवादा जिले के एसपी अभिनव धीमान ने 2020 बैच के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) सचिन कुमार को निलंबित कर दिया है। शनिवार की देर रात उसके निलंबन का आदेश एसपी के गोपनीय शाखा द्वारा जारी कर दिया गया। सचिन को लाइन क्लोज कर दिया गया। उस पर एक महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट करने व पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप हैं। सचिन वर्तमान में नरहट थाने में पदस्थापित थे। इससे संबंधित एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था। जिसमें पीएसआई व महिला कांस्टेबल दोनों को शोभिया पर स्थित मंदिर में शादी करते हुए दिखाया गया है।
इसे भी पढ़े :-एक्सनेस ट्रेडिंग, एक शक्तिशाली उपकरण, नौसिखियों से लेकर विशेषज्ञों इसी का करते हैं प्रयोग, जाने क्या है खास
SI ने पत्नी महिला कांस्टेबल को मारा चांटा : महिला कांस्टेबल द्वारा शादी का वीडियो तैयार कराने पर पीएसआई भड़क गया और कांस्टेबल को एक करारा थप्पड़ मंडप पर ही जड़ दिया। हालांकि हमारा news इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इधर, वीडियो मामले में एसपी द्वारा रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार से शनिवार की देर शाम जांच करायी गयी। जांच रिपोर्ट के बाद पीएसआई को निलंबित कर दिया गया। एसपी द्वारा निलंबन की पुष्टि की गयी है।
इसे भी पढ़े :-आधार कार्ड से लोन, पर्सनल और बिजनेस दोनों ही, बिना किसी दस्तावेज से
SI ने पत्नी महिला कांस्टेबल को मारा चांटा : बताया जाता है कि पीएसआई और महिला कांस्टेबल उस वक्त एक दूसरे के करीब आये। जिस वक्त दोनों कौआकोल थाने में पदस्थापित थे। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों ने इस बीच कोर्ट में शादी कर ली। परंतु महिला कांस्टेबल इस शादी को सामाजिक मान्यता दिलाना चाहती थीं। जिसके कारण व सार्वजनिक रूप से मंदिर अथवा अन्य जगह पर शादी के लिए जिद कर रही थी। परंतु सचिन इस बात पर राजी नहीं थे। जिसकी शिकायत मगध रेंज के आईजी से भी की गयी थी। बाद में वह तैयार हो गये। परंतु मारपीट के वायरल वीडियो ने रंग में भंग कर दिया। अब महिला कांस्टेबल सचिन का निलंबन समाप्त करने के लिए एसपी से गुहार लगा रही है।
#बिहार के नवादा ज़िले का है
दारोगा सचिन कुमार और कांस्टेबल सुमन कुमारी के बीच प्रेम हो गया है
दोनों में शारीरिक संबंध बने, जिससे सुमन गर्भवती हो गईं सुमन कुमारी सचिन से शादी हो रही थी अचानक दोनों में कहा सुनी हो गयी और फिर क्या
सचिन को सस्पेंड कर दिया गया है। pic.twitter.com/0VdLqTIzKl— Gyan Prakash Yadav #INDIA (@Gyanpra65533145) February 4, 2025
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, 10 से बढ़कर हुआ 20 लाख, कम ब्याज प्रोसेसिंग फीस फ्री