पामगढ़ के सिल्ली में 15 श्रमिकों का लिया RT-PCR सैम्पल, भेजा गया रायपुर के कोविड लैब VIDEO 

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ की टीम ने शनिवार को सिल्ली के क्वारेंटाइन सेन्टर में रह रहे प्रवासी मजदूरों का RT-PCR  से सैम्पल लिया|  जिसमें 15 लोगो का सैंपल लेकर रायपुर लैब भेजा गया|
पामगढ़ के सिल्ली में 15 श्रमिकों का लिया RT-PCR सैम्पल, भेजा गया रायपुर के कोविड लैब VIDEO 
शनिवार को रात 8 बजे पामगढ़ BMO  डॉ सौरभ यादव के दिशा निर्देश पर ब्लॉक के सिल्ली ग्राम के क्वारेंटीन सेंटर सेंटर हाई स्कूल में अलग अलग राज्यो से आये हुए कुल 15 श्रमिको का सैम्पल लेकर जाँच हेतु रायपुर के कोविड लैब भेजा गया।

 सैम्पल लेने हेतु टीम में सेक्टर सुपरवाइजर बी एस ओगरे की निगरानी में लैब टेक्नीशियन विक्रम बर्मन, भावना पटेल, सुनीता सिदार, आर एच ओ असीम थवाईत, हीरा प्रसाद खरे, मालनी राज शामिल थे |


Join WhatsApp

Join Now