पकरिया- ग्राम पंचायत सिल्ली मे राष्टीय सेवा योजना शिविर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुचे पामगढ़ ब्यवहार न्यायालय प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट शिव कुमार त्रिपाठी पामगढ़ व श्रीमती कमलेश त्रिपाठी adpo नवागढ के द्वारा विधीक सेवा व शिक्षा का अधिकार के बारे में बताया गया ।
श्री त्रिपाठी ने आयोजित शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओ को टोनही प्रताड़ना, अंध विश्वास, बाल विवाह, दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न, बाल अपराध,मानव तस्करी, पास्को एक्ट आदि विषयो पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी ।
साथ ही श्रीमति त्रिपाठी adop नवागढ़ के द्वारा गांव के महिलाओ को एक स्वच्छ नशा मुक्त गांव बनाने को का सुझाव महिला समूह एवं गांव के पंच सरपंच को दिया गया ।
वही शिविर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुलुमला थाना प्रभारी के पी टंडन के द्वारा ग्रामवासी को यातायात नियमों
साईबर क्राइम , ऑनलाइन ठगी पुलिस से जुड़ी विभिन्न प्रकार के घटनाओ के बारे मे बताया गया।
इस बीच शिविर में उपस्थित छात्र छात्राये एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।
सनी सूर्यवंशी की रिपोर्ट