फर्जी तरीके से सीम एक्टीवेंट, पामगढ़ और चाम्पा से एक-एक आरोपी गिरफ्तार, साइबर सेल ने की कार्यवाही

फर्जी तरीके से सीम एक्टीवेंट, पामगढ़ और चाम्पा से एक-एक आरोपी गिरफ्तार, साइबर सेल ने की कार्यवाही

फर्जी तरीके से सीम एक्टीवेंट, पामगढ़ और चाम्पा से एक-एक आरोपी गिरफ्तार, साइबर सेल ने की कार्यवाही  : जांजगीर जिला में फर्जी तरिके से ग्राहक के बिना जानकारी के उसके नाम से सीम एक्टीवेंट करने के मामले में साइबर टीम जांजगीर तथा चांपा पुलिस ने 02 आरोपी को गिरफ्तार किया है| जिसमें एक पामगढ़ से है और दूसरा चाम्पा से है| आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, भादवी 66(सी) आई टी एक्ट 42 (3) (म) दूर संचार अधि. 2023 के तहत कार्यवाही करते हुए रिमांड पर भेज दिया है|

 

इसे भी पढ़े :-पत्नी मायके चली जाए और वापस ससुराल नहीं आए, इस स्थिति में पति क्या करें, जाने कानून क्या कहता है

 

 

फर्जी तरीके से सीम एक्टीवेंट, पामगढ़ और चाम्पा से एक-एक आरोपी गिरफ्तार, साइबर सेल ने की कार्यवाही  : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सायबर सेल जांजगीर चांपा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सुरज विश्वास एयरटेल कंपनी में रिटेलर का काम करता है। चांपा के कोरवापारा सुरज टेलीकाम के नाम से दुकान लगाता हैै जो एयरटेल का सीम बेचता है तथा अन्य कंपनीयो का रिचार्ज करता है जिसे एयर टेल कंपनी से पीओएस नम्बर जारी हुआ था कि आरोपी ने कम किमत के सीम को अधिक किमत में बेचने के लालच में गांव ईलाको में रहने वाले भोले भाले लोगो का आधार, आईडी का उपयोग कर अपने एजेंट आरोपी सुरेन्द्र कुमार बर्मन पिता रतन लाल बर्मन 28 साल साकिन धनगांव भाठापारा थाना पामगढ के साथ मिलकर उक्त भोली- भाली जंनता के बिना जानकारी के बिना स्वयं लाभ लेने के लिये उन जनता के नाम से 10 अलग-अलग फर्जी तरिके से मोबाईल नम्बर (सीम) जारी कर धोखाघडी किया है |

 

 

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में 42 नग मवेशी तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 2 बच्चे भी दे रहे थे साथ

 

 

जो सायबर सेल जांजगीर की टीम के द्वारा जांच उपरात दोनो आरोपियेा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुये दोनो आरोपियो से फर्जी सीम जारी करने में उपयोग में लाये गये मोबाईल एवं पीओएस कोड नम्बर व बायमैट्रिक डिवाईस एवं मोबाईल को जप्त कर दोनो आरोपियो को आईटी एक्ट एवं टेलीकांम अधि0 तथा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साबयर टीम जांजगीर के साथ प्रकरण के आरोपी को उसके निवास में जाकर पूछताछ कर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर फर्जी पीओएस नम्बर का उपयोग कर लाभ प्राप्त करने के लिये अपने एजेन्ट के माध्यम से ठगी करना बताए जाने पर तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 01.05.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

पीएम आवास योजना की नई लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम

Join WhatsApp

Join Now