Johar36garh(एजेंसी)| छत्तीसगढ़ रायपुर के बैंकुठ स्थित सेंचुरी सीमेंट संयंत्र की क्लिंकर बेल्ट में शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे आग लग गई। इससे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना से किसी प्रकार के जान-माल को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सीमेंट संयंत्र में श्रम कानून और औद्योगिक सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही उजागह हुई है। जिस समय आग लगी, उस समय शिफ्ट चेंज हो रहा था। नाइट शिफ्ट के श्रमिक घर जाने की तैयारी कर रहे थे, जबकि सुबह शिफ्ट के मजदूरों का ड्यूटी पर आने का समय था। इस कारण वहाँ बड़ा हादसा टल गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस संबंध में संयंत्र के अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि बेल्ट पुरानी होने और ज्यादा चलने के कारण गरम हो गई थी, जिससे पहले धुआँ निकलना शुरु हुआ और देखते-ही-देखते आग भडक़ गई। आग लगते ही तत्काल संयंत्र के दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड दमकल लेकर पहुंच गया और आग को बुझाया।