सिरफरे आशिक ने सरेआम युवती का काटा गला, बचा रहे परिजनों पर भी हमला

JJohar36garh News|गुजरात में सूरत स्थित कामरेज के निकट पासोदरा में समाज को झकझोर देने वाली घटना हुई। यहां एक 21 वर्षीय युवती का सिरफरे युवक ने सबके सामने कत्ल कर दिया। वह युवती से एक तरफा प्यार करता था और उसे हासिल करने की चाह में इंसानियत भूल गया। युवती को बचाने की कोशिश कर रहे उसके भाई को भी युवक ने चाकू मारे। इस घटना से पूरा शहर स्तब्ध है, गुस्से में है। लोग अब हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम फेनिल है। उसने सरेआम युवती को मारा। घटना के वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लोग उसे अपराध करने से रोकने के लिए मना कर रहे थे। युवती के भाई ने तो पास पहुंचकर बहन को बचाने की कोशिश की। मगर..फेनिल ने चाकू से वार किए। युवती की हत्या के बाद फेनिल ने खुद भी जान देने की कोशिश की। वह भीड़ के हाथ नहीं आया। कहीं जाकर, उसने नींद की गोलियां खा ली थी। जब वह मिला तो उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से मंगलवार को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं से कामरेज पुलिस ने उसे धर लिया।

See also  एयर इंडिया हादसे की जांच तेज, जल्द आएगी AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट: मंत्री

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आज यानी बुधवार को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अपराध के संदर्भ में पूछताछ की जा सके। घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें उसे साफ देखा जा सकता है। लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं, चीख-चिल्लाहट मची थी मगर उसने किसी की नहीं सुनी। युवती का उसने गला काटा। वहीं, युवती के परिजनों पर भी हमला किया।