जन्मदिन में नशे का कहर : देवर ने दबाया भाभी का गला, भाभी ने कुल्हाड़ी से किया हमला, मौके पर देवर ढेर

0
189

जांजगीर चांपा जिले के केरा गांव में भाभी और देवर के बीच विवाद होने पर देवर ने भाभी को जान से मारने की नियत से गला दबा दी। जिससे बचने के लिए पास में रखे कुल्हाड़ी से देवर के सिर पर हमला की जिससे देवर को चोट आने पर उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल नवागढ़ में भर्ती कराया गया।

 

इसे भी पढ़े :-नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी

 

डायल 112 में पदस्थ आरक्षक अभिषेक जायसवाल से जानकारी अनुसार,,सूचना मिली कि ग्राम केरा में महिला पुष्पा बंजारे के घर में बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस दौरान उसका देवर रामखेलावन बंजारे अपने भाभी को गला दबा कर मारने की कोशिश की है। जिससे बीच बचाव में महिला ने कुल्हाड़ी से देवर पर हमला कर दिया है और लहू लुहान में जमनी पर पड़ा हुआ है। जिसपर तुरत मौके पर पहुंच कर घायल रामखिलावन बंजारे को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल नवागढ़ में भर्ती कराया गया।

 

इसे भी पढ़े :-बजट आने से पहले आज से होने वाले बदलाव, बैंकिग से लेकर यूपीआई ट्रांजैक्शन तक के बदले नियम, जाने आम आदमी क्या पड़ रहा असर

 

बताया जा रहा है कि राम खिलावन बंजारे नशे की हालत में घर पहुंचा हुआ था इस दौरान बर्थडे पार्टी के बीच उल्टी करने लगा जिससे देख उसकी भाभी पुष्पा बंजारे ने नाराजगी जताई जिससे लेकर देवर राम खिलावन बंजारे गुस्से में आ गया और भाभी के साथ मारपीट कर गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की गई।

 

20 लाख का होम लोन 20 साल के लिए, कम ब्याज और आसान किस्तों पर, जाने कोटक महिंद्रा बैंक की योजना