दुल्हे की जगह पंडित का जूता चुरा लिए सालियों ने, साथ में मोज़े भी किए गायब, पता चलते ही नहीं रोक पाए हंसी

0
26

इंटरनेट पर अक्सर शादी-ब्याह से जुड़े काफी वीडियोज देखने को मिलते हैं. अब इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की शादी का सीजन हो या फिर नहीं. ये वीडियोज एवरग्रीन होते हैं. जिन्हें ना सिर्फ लोगों द्वारा पसंद किया जाता है बल्कि लोग जमकर शेयर भी करते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप भी यकीनन अपनी हंसी को बिल्कुल कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.


इसे भी पढ़े : –                      12 साल की लड़की से 63 साल के साधु से शादी, लोगों का फूटा गुस्सा


 

 

भारतीय शादियों में एक रस्म ऐसा भी होता है, जिसे लगभग हर राज्य में निभाया जाता है. वो है जूता चुराई (Joota Churai), अब आप इसे रस्म कह लीजिए या फिर खेल. इसमें साली अपने होने वाली जीजू के जूते चुराती है और इसके बदले पैसों की डिमांड करती है. वहीं दूसरी ओर दूल्हे के भाई और दोस्त उसे बचाने का किरदार निभाते हैं और ये सारे काम बहुत जल्दी होते हैं. जिस कारण कई बार गलती भी हो जाती है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें सालियों ने दूल्हे की जगह पंडित के ही जूते चुरा लिए.

 


इसे भी पढ़े : –                      मिलेगा दो करोड़ की हवेली, क्लिनिक और 2 करोड़ की एफडी, करनी होगी इस लड़की से शादी, देखें विडियो


 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं और दूसरी तरफ पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं. इसी दौरान दुल्हन की बहनें जूते चोरी करने में जुटी हुई हैं ताकि वो अपने जीजा से नेग ले सकें, लेकिन दूल्हे के दोस्तों ने ऐसी फील्डिंग बैठाई की वहीं खेल हो गया. इसके बाद एकाएक दूल्हे का एक दोस्त पास आता है और उससे कहता है कि उसने पंडित जी के जूते ही चुरा लिए. इतना ही नहीं उसके मोजे भी गायब कर दिए. दोस्त की ये बाते सुनकर दूल्हा हंसने लगता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर kssaahhiill नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे छह लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, होता है कई बार जल्दबाजी में गलतियां हो जाती है.’ वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, कुछ भी कहो वीडियो देखकर तो मजा आ गया.’ ये वीडियो सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी देखने को मिल रहा है.

 

 


इसे भी पढ़े : –                      प्रेमी को भी साथ में रखना चाहती थी 3 बच्चों की माँ, पति के मना करने पर चढ़ी बिजली खम्भे पर, मचा हडकंप