भाई की लाश ले जा रही बहन को स्कॉर्पियो ने रौंदा, महिला की मौत, भाभी को आया हार्ट अटैक, चालक की तलाश में पुलिस

भाई की लाश ले जा रही बहन को स्कॉर्पियो ने रौंदा, महिला की मौत, चालक की तलाश में पुलिस  : नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर में भाई का शव लेकर जा रही महिला को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। जिससे मौक पर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक अन्य परिवार का सदस्य घायल हुआ है। उधर, दोनों घटना की सूचना घर पर मिलते ही भाभी को हार्ट अटैक आ गया। उसे गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना से दोनार स्थित पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश तेज कर दी गई है।

 

इसे भी पढ़े :- फोन पे से हर दिन कमाएं 500 से 1000 तक, जाने कैसे

 

बताया जाता है कि दोनार निवासी योगेंद्र पासवान उर्फ जंगली के पुत्र विजय पासवान (40) टेंपो चलाकर जीवन यापन करता था। गुरुवार को दिल्ली मोड़ के पास उसके टेंपो में बुलेट ने ठोकर मार दी। इसमें विजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोगों की मदद से उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। फिर उसे देर शाम पटना ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। भाई का पटना में पोस्टमार्टम कराने बड़ी बहन मुन्नी देवी (50) साथ में गई थी। इस बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें भी रौंद दिया, इसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। उधर, इस सूचना से विजय की भाभी किशुन पासवान की पत्नी नीलू देवी को हार्ट अटैक आ गया। वह डीएमसीएच में जिंदगी मौत से लड़ रही हैं। इस सूचना से देर शाम बड़े भाई किशुन पासवान की स्थिति भी खराब हो गई है। उसे अस्पताल ले जाया गया है।

 

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ : अल्टीमेटम आदेश को देखकर भड़के पंचायत सचिव, गुस्से में जलाई प्रतियां, 1 को होगा मंत्रालय घेराव

 

भाई का पोस्टमार्टम कराने को सड़क से कुछ दूरी पर बैठी एक महिला और एक व्यक्ति को शुक्रवार की शाम करीब छह बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। महिला को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। दरभंगा के कबीरचक गांव निवासी रंजीत पासवान की पत्नी 50 वर्षीया मुन्नी देवी अपने भाई विजय पासवान का पोस्टमार्टम कराने के लिए कक्ष के सामने सड़क किनारे बैठी थी। भाई विजय दरभंगा में हुए सड़क हादसा में जख्मी हो गया था। स्वजन उसका इलाज एनएमसीएच में करा रहे थे। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई थी। बहन मुन्नी समेत अन्य स्वजन उनका पोस्टमार्टम कराने के लिए वहां जमा थे। एक अन्य स्वजन लक्ष्मण पासवान के पैर में स्कॉर्पियो से गंभीर चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया।

 

 

इसे भी पढ़े :-दशगात्र कार्यक्रम में आए युवक की तालाब में डूबकर मौत, गोताखोर दल ने शव को किया बरामद

एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि दुर्घटना में भाई की हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए बैठी दरभंगा निवासी बहन की स्कॉर्पियो की टक्कर से मौत हो गयी है। मौके पर अगमकुआं थाना तथा यातायात पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर जांच में जुटी है। एएसपी ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले स्कॉर्पियो से दो ऐप्रन, बैडमिंटन और बैग मिला है। यह एनएमसीएच के किसी मेडिकल विद्यार्थी या कर्मी का है, इसकी जांच की जा रही है। स्कॉर्पियो सवार दो युवक फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस जुटी है। दरभंगा में हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी विजय पासवान की इलाज के दौरान मौत से आहत स्वजनों को पोस्टमार्टम कक्ष के समीप दुर्घटना में बहन की हुई मौत का बड़ा सदमा लगा। मृतक विजय का साला छोटू कुमार पासवान ने बताया कि जीजा का पोस्टमार्टम कराने के दौरान उनकी बहन मुन्नी देवी शोकाकुल पोस्टमार्टम कक्ष के समीप सड़क से कुछ दूरी पर बैठी थी। एक परिवार में एक साथ दो मौत होने से मातम पसर गया है। दरभंगा से स्वजन पटना पहुंच रहे हैं।

 

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ : दशगात्र में नहाने के दौरान गिरी आसमान से बिजली, एक की मौत, दूसरा गंभीर, मोबाइल बना मौत का कारण

 

स्वजन ने बताया कि नालंदा मेडिकल कॉलेज में स्कार्पियो संख्या बीआर 01 एचजी 6339 तेज गति से आई और दुर्घटना को अंजाम देते हुए पेड़ से जा टकराई। उन्होंने बताया कि दो लड़के स्कॉर्पियो से निकल कर हॉस्टल की ओर भागे। पुलिस ने स्कॉर्पियो से डॉक्टर वाला दो ऐप्रन, बैग और बैडमिंटन बरामद किया है। गति इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने पर स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा चूर हो गया। कुछ देर में हॉस्टल से निकले विद्यार्थियों ने मृतक महिला और जख्मी को एंबुलेंस से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। एनएमसीएच की प्राचार्य प्रो. डॉ. उषा कुमारी ने दुर्घटना में महिला की मौत को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में स्कॉर्पियो तेज गति से चलाने और दुर्घटना को अंजाम देने वाला कोई भी हो उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए। पुलिस अपना काम कर रही है। कॉलेज प्रशासन इसमें सहयोग करेगा।

 

माँ और 3 महीने के जुड़वा बच्चों की जिंदा जलकर मौत, मायके ने लगाया जलाने का आरोप, जाँच में जुटी पुलिस

Join WhatsApp

Join Now