जांजगीर सिटी कोतवाली के सउनि को एसपी ने किया निलंबित, चालान पेश करने के एवज में लिया था पैसा

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं भ्रष्ट आचरण प्रदर्शित करने के पर सिटी कोतवाली के सउनि  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया| साथ ही मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार 12.09.2020 को ट्राफिक सिग्नल पर खड़ी ट्रक के पीछे चक्के में आने से एक बच्ची दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गई, भीड़ के डर से ट्रक चालक ने ट्रक सीधा थाने ले जाकर खड़े कर दिया जहां किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट न होने पर ट्रक को छोड़ दिया गया। मामले में 04 अक्टूबर 2020 को एफ.आई.आर. दर्ज किया गया जिस पर वाहन को जप्त करने वाहन स्वामी को थाना बुलाये जाने पर वाहन स्वामी ने 23 जनवरी 2021 सुबह 09 बजे ट्रक को थाने में जप्ती करवाया। उस समय ट्रक में करीब 12 लाख का चना दाल भरा हुआ था जिस पर वाहन स्वामी ने ट्रक को जल्द चालान जमा कर सुपुर्द में लेने का निवेदन करने पर मामले के विवेचना अधिकारी सउनि आर.पी. बघेल ने ट्रक का चालान कोर्ट में जल्द जमा करने के एवज में संचालक से अवैध रकम प्राप्त कर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं भ्रष्ट आचरण प्रदर्शित करने के फलस्वरूप सउनि आर.पी.बघेल थाना जांजगीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र जांजगीर-चांपा सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ASI आर पी बघेल को निलंबित कर मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।

See also  रेशम विभाग के दैवेभो संघ ने जिला अधिकारियों को अपनी समस्याओं से कराया अवगत