Saturday, December 14, 2024
spot_img

संसद भवन के बाहर धरने पर बैठे तख्ती लेकर, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा छत्तीसगढ़ में सतनामियों के साथ हो अन्याय

भीम आर्मी के चीफ और नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने संसद भवन के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ विरोध जताया और हाथ में तख्ती लेकर इंसाफ की मांग की.

 

इसे भी पढ़े :-बलौदा बाजार हिंसा, सतनामी समाज पर अत्याचार नहीं रुका तो दिल्ली होगा प्रदर्शन : सांसद चंद्रशेखर आजाद

 

चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज को न्याय दिलाने के लिए वे हर मंच पर आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा, “जब तक सतनामी समाज को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक मेरा धरना जारी रहेगा.”

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में गरजे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, कहा अगर वचन पूरा नहीं हुआ तो दोबारा छत्तीसगढ़ में पैर नहीं रखूँगा

 

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने 15 मई 2024 को छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी धाम की अमर गुफा में जोड़ा जैतखाम को काटने की घटना और 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में सतनामी समाज के संवैधानिक आंदोलन के दौरान हुई आगजनी को लेकर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने इन मामलों में सीबीआई जांच की मांग की है.

 

इसे भी पढ़े :-चंद लोगों के तराजू से देश के संसाधन नहीं बटेंगे, संसद में नगीना सांसद चंद्रशेखर ने खोल दी बजट की पोल

 

चंद्रशेखर आजाद का आरोप है कि गिरौदपुरी धाम, जो सतनामी समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र है, उसपर हमला किया गया और बलौदाबाजार आंदोलन के दौरान सतनामी समाज को निशाना बनाया गया. इन घटनाओं पर उन्होंने संसद में सवाल उठाने की कोशिश की थी, लेकिन मौका न मिलने पर उन्होंने संसद भवन के बाहर धरने का फैसला किया.

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में गरजे चन्द्रशेखर आज़ाद, किनको बचाने के लिए फाइलों में आग लगाई गई, ये राजनीतिक षड्यंत्र हैं, सब दिख रहा है

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles