लापता 7 वर्षीय लाली का मिला कंकाल, डीएनए रिपोर्ट से हुई पुष्टि, संदिग्धों का किया जाएगा नार्को टेस्ट

लापता 7 वर्षीय लाली का मिला कंकाल, डीएनए रिपोर्ट से हुई पुष्टि, संदिग्धों का किया जाएगा नार्को टेस्ट

लापता 7 वर्षीय लाली का मिला कंकाल, डीएनए रिपोर्ट से हुई पुष्टि, संदिग्धों का किया जाएगा नार्को टेस्ट : मुंगेली जिला के लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव से डेढ़ महीने पहले रहस्यमयी तरीके से लापता हुई 7 वर्षीय लाली का अब सुराग मिल गया है। जंगल में मिले नरकंकाल की डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि वह कंकाल लाली का ही था। मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

इसे भी पढ़े :- पीएम इंटर्नशिप योजना, आगे की पढाई के लिए मिलेगा हर महीने 5 हजार, जाने कैसे करें आवेदन

 

बता दें कि 11 अप्रैल की रात लाली अपनी मां के साथ घर में सो रही थी, तभी अचानक वह लापता हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर एसआईटी की 7 टीमें गठित की गई थी, जो लगातार जांच में जुटी थीं। खबर ये भी है कि दो दिन बाद संदिग्धों का नार्को टेस्ट किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। पुलिस को शक है कि लाली के साथ अपराधपूर्वक कृत्य किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

इसे भी पढ़े :- जांजगीर : जिसने घर में खिलाया खाना उसी के साथ किया गैगरेप, अन्य राज्य भाग रहे 4 आरोपी गिरफ्तार

 

लापता 7 वर्षीय लाली का मिला कंकाल, डीएनए रिपोर्ट से हुई पुष्टि, संदिग्धों का किया जाएगा नार्को टेस्ट : इस मामले को लेकर काफी राजनीतिक हलचल भी हुई थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ‘बेटी बचाओ, न्याय यात्रा’ निकालकर लाली को न्याय दिलाने की मांग की थी। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर आक्रोश देखने को मिला था।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि संदिग्धों ने सहयोग नहीं किया तो एकपक्षीय कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब पूरे जिले की निगाहें इस बात पर टिकी है कि मासूम लाली के गुनहगार कौन हैं और उन्हें कब तक न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

 

इसे भी पढ़े :- राह चलती महिला की पिटाई, फिर एक दर्जन कुत्तों से कटवाया, पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी पर मामला दर्ज़

 

घटना की रात पूर्णिमा थी, जिससे पुलिस को शक है कि यह मामला तंत्र-मंत्र और नरबलि से जुड़ा हो सकता है। ग्रामीणों और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ में भी इसी एंगल को खंगाला जा रहा है। पुलिस को प्रारंभ से ही लाली के परिजनों पर संदेह रहा है। अब कोर्ट से लाली की माँ, पिता और भाभी के नार्को टेस्ट की अनुमति मिल चुकी है। पुलिस जल्द यह परीक्षण करवा सकती है, जिससे मामले की कड़ी खुलने की संभावना है। इस पूरे प्रकरण की लीड खुद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल कर रहे हैं। उन्होंने टीमों को निर्देश दिया है कि जांच में निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई न हो, और सभी पहलुओं को बारीकी से जांचा जाए।

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून ने दी दस्तक, 7 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी, कई जिलो में सुबह से हो रही बारिश, लुढ़का तापमान

 

नार्को टेस्ट के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे : एसपी
एसपी भोजराम पटेल का कहना है कि, हम किसी भी निर्दोष को आरोपी नहीं बनाएंगे। डीएनए और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा। उन्होंने कहा यह संवेदनशील और गंभीर मामला है जिसकी जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। यह मामला छत्तीसगढ़ में तंत्र-मंत्र से जुड़ी जघन्य घटनाओं की आशंका को फिर से सतह पर ला रहा है। पुलिस की सूक्ष्म जांच और वैज्ञानिक साक्ष्य ही इस रहस्य से पर्दा उठा सकते हैं।

 

जंगल में दर्द से कराहती मिली 22 वर्षीय युवती, दुष्कर्म के बाद हत्या की कोशिश, शरीर में कई जगह चोट के निशान

Join WhatsApp

Join Now