मोबाइल फोन को सिराहने पर रखकर सोने से हो सकता है गंभीर बीमारी

आजकल मोबाइल हमारी डेली लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। अब हमारे ज्यादातर काम मोबाइल से ही होते हैं। शॉपिंग करनी हो तो मोबाइल के जरिए घर बैठे कर सकते हैं। किसी को पैसे ट्रांसफर करने हैं तो भी मोबाइल से हो जाते हैं। इसके अलावा मोबाइल अब मनोरंजन का भी बड़ा साधन बन गया है। मोबाइल पर कई ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जिन पर लोग अपनी पसंदीदा फिल्में, वीडियो और म्यूजिक देखते-सुनते हैं। इतना ही नहीं मोबाइल पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी हैं, जिन पर खासतौर से युवा वर्ग हमेशा एक्टिव रहते हैं। ऐसे में अब लोगों को मोबाइल की इतनी आदत हो गई है कि वे इसे पलभर के लिए भी खुद से दूर नहीं करते। यहां तक की रात को सोते वक्त भी लोग मोबाइल को बिल्कुल अपने पास में ही रखकर सोते हैं। हालांकि कई रिसर्च में खुलासा हो चुका है कि मोबाइल के साइड इफेक्ट भी होते हैं। इससे निकलने वाली विकिरणों से कई गंभीर रोग आपको अपनी जकड़ में ले सकते हैं। अगर आप भी मोबाइल को अपने सिराहने रखकर सोते हैं तो आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

See also  Oppo Reno 12: नए AI फीचर्स से स्मार्टफोन के फीचर, डिजाइन और डिस्प्ले में सुधार


मोबाइल फोन को अपने सिराहने पर रखकर सोने से आपके स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि स्मार्टफोन आपको गंभीर बीमारियां दे रहा है। ब्रिटेन की एक्जिटर यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च में इस बात का पता चला है कि स्मार्टफोन से निकलने वाली विकिरणों से कैंसर और नपुंसकता का खतरा बढ़ता है।


स्मार्टफोन से इलेक्ट्रो मैग्नेटिक विकिरणें निकलती हैं, जो बहुत खतरनाक होती है। अंतरराष्ट्रीय कैंसर रिसर्च एजेंसी का भी कहना है कि इससे निकलने वाली विकिरणों को कार्सिनोजन यानि कैंसरकारी तत्वों की श्रेणी में रखा है। ICRA ने चेतावनी दी है कि स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल कान और मस्तिष्क में ट्यूमर पनपने की वजह बन सकता है। इससे आगे चलकर कैंसर का रूप लेने की संभावना बढ़ती है। वर्ष 2014 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन से निकलने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक विकिरणों का नपुंसकता से भी सीधा संबंध है।

See also  विंडोज 10 में बिल्ट-ईन ऐप्स को ऐसे कर सकते है अनइंस्टॉल


वहीं शोधकर्ताओं का कहना है कि स्मार्टफोन को पैंट की जेब में भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से शुक्राणुओं का उत्पादन घटता है। इसके अलावा अंडाणुओं को निषेचित करने की गति भी धीमी पड़ जाती है। साथ ही यह भी देखा जाता है कि कई लोग सोते वक्त मोबाइल को तकिये के नीचे रखकर सोते हैं। यह कई बार घातक साबित हो सकता है। दरअसल, कई बार स्मार्टफोन के ज्यादा गर्म होकर फटने की संभावना भी रहती है। पिछले दिनों इस तरह के दो मामले देखने को मिले थे। इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। कई केस में तो लोगों की मौत तक हो गई।


वहीं रात को मोबाइल का इस्तेमाल करने से नींद की भी समस्या हो सकती है। वर्ष 2017 में इजरायल की हाइफा यूनिवर्सिटी के द्वारा किए गए एक अध्ययन में बताया गया कि सोने से आधे घंटे पहले मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। शोधकर्ताओं ने कहा कि स्मार्टफोन, कंप्यूटर तथा टीवी की स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी ‘स्लीप हार्मोन’ मेलाटोनिन का उत्पादन बाधित करती है। इससे लोगों को सोने में दिक्कत आने लगती है।

See also  क्या है ChatGPT Agent? जानें कैसे ये आपकी जगह संभालेगा सारा काम