Thursday, November 14, 2024
spot_img

सोशल डिस्टेंस का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी : प्रदेश महामंत्री नवीन

Johar36garh (Web Desk)| विश्व में व्याप्त करोना वायरस जैसे महामारी को निपटने के लिए केंद्र व राज्य द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का कड़ाई पूर्वक पालन करते हुए समस्त नागरिकों को सोशल डिस्टेंसका कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है| उक्त बातें कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महामंत्री नवीन सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही | 

सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करते हुए शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन जैसे डिस्टेंस मार्क का उपयोग  कर इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है आगे उन्होंने बताया कि  भूपेश सरकार द्वारा राज्य में जो गरीबों के लिए मुफ्त में राशन व  कोई परिवार भूखा ना  सोये इस नीति का तहे दिल से स्वागत किया है उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार हर वर्ग की हितेषी है हमें भी अपने राज्य को करोना जैसे खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए घरों में रहकर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है जिसके चलते इस गंभीर बीमारी को हराया जा सकता है इस बीमारी से लड़ने के लिए समस्त नागरिकों को सरकार की मदद  करने की अपील की है और उन्होंने कहा कि दान वीरों के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष मैं अधिक से अधिक सहायता करें जिससे गरीब व्यक्तियों को शासन द्वारा हर संभव मदद की जा सके और कोई भी परिवार भूखा ना रहे

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles