बुआ ने 9 लाख में बेंच दी 12 साल की भतीजी को, 40 साल के व्यक्ति से किया सौंदा, 10 की दूसरी भतीजी को भी बनाया है बंधक : यूपी के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी सगी बहन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि उसकी बहन ने 9 लाख रुपये के लालच में उसकी 12 साल की बेटी की शादी अधेड से करा दी। वहीं, दूसरी 10 साल की बेटी को भी बंधक बनाकर रखा है। उधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।
इसे भी पढ़े :- फोन पे से हर दिन कमाएं 500 से 1000 तक, जाने कैसे
बुआ ने 9 लाख में बेंच दी 12 साल की भतीजी को, 40 साल के व्यक्ति से किया सौंदा, 10 की दूसरी भतीजी को भी बनाया है बंधक : शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर सीओ दीप कुमार पंत समेत अन्य अफसर शिकायत सुन रहे थे। इस बीच एक किसान अपनी शिकायत लेकर वहां पहुंचा। उसने बताया कि वह बदायूं के थाना उघैती क्षेत्र के गांव का रहने वाला है। उसकी व पत्नी की तबियत खराब रहती है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव में ब्याही सगी बहन दीपावली पर उसके घर पहुंची और उचित देखभाल के बहाने उसकी 10 व 12 वर्षीया बेटी को घर ले आई। बताया कि जब वह होली पर बहन के घर आया तो बेटियां सहमी हुई थीं। उन्होंने जो कुछ बताया उसे सुनकर वह सन्न रह गया। वह बेटियों को ले जाने लगा तो उसे धमका कर भगा दिया गया।
इसे भी पढ़े :-एक चिता पर किया अंतिम संस्कार, पति का मौत सहन नहीं कर पाई पत्नी, रात पति तो सुबह पत्नी ने तोड़ा दम
बुआ ने 9 लाख में बेंच दी 12 साल की भतीजी को, 40 साल के व्यक्ति से किया सौंदा, 10 की दूसरी भतीजी को भी बनाया है बंधक : बीती दो अप्रैल को जानकारी हुई कि बहन ने 12 साल की बेटी को नौ लाख रुपये लेकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ शादी दी है। वहीं, छोटी बेटी को भी बंधक बना रखा है, उसे भी बेचने की फिराक में है। सीओ ने रहरा थानाध्यक्ष अलका चौधरी को तत्काल मामले की हकीकत पता लगाने के लिए भेजा। पुलिस ने गांव में दबिश दी। बताया जा रहा है कि किसान की छोटी बेटी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उससे थाने पर मालूमात की जा रही है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि रहरा थानाध्यक्ष को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।
शादी से बचने के लिए युवती ने मंगेतर के हत्या की दी सुपारी, दुल्हन फरार, 5 गिरफ्तार