पामगढ़ में कुछ युवक बने हुए हैं डॉन, जो अपने पास रखता है चाकू, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर करता है मारपीट

जांजगीर जिला के पामगढ़ में इन दिनों कुछ युवक डॉन बनकर मोहल्ले में घूम रहे हैं| अगर इसे कोई पीने के लिए पैसा नहीं दिया तब वे उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे सकते हैं| ऐसे ही 3 युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है| ताजुब की बात है इसमें से एक बालक निकला| जबकि दो लोगों की उम्र पढ़ने-लिखने की है| घटना पामगढ़ थाना की है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेश कुमार टोन्डे  उम्र 40 वर्ष निवासी तरौद थाना अकलतरा दिनांक 21 सितंबर को अपने मोटर साइकिल से ग्राम भिलौनी जा रहा था| जो पामगढ़ जगन तालाब के पास रुका था। उसी समय पामगढ़ निवासी प्रकाश कश्यप आया और बोला कि मेरा गाड़ी खराब हो गया है| गाड़ी को धक्का दो बोला तो यह बोला कि तबियत खराब है धक्का नही दे पाऊंगा|

इतने में प्रकाश कश्यप बोला कि मैं चाकू रखा हु, यहां का डान हूं, चलो तुमको अपने दोस्तो के पास लेकर चलता हूँ कहकर, मोटर साइकिल के पीछे बैठा कर मनका दाई मंदिर के पास 12.30 बजे पहुंचे| तो वहाँ प्रकाश कश्यप के साथी परमेश्वर कश्यप एवं अन्य 02 साथी मिलकर गंदी गंदी गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते रोड में घसीटते लात घुसा से मारपीट किये|

उसी समय इसके गांव का राजेन्द्र दास मानिकपुरी वहा से गुजर रहा था तो लड़ाई झगड़ा को देखकर बीच बचाव करने आया| तो उसे भी चारो मिलकर गाली गलौच कर शराब पिने के लिए पैसे की मांग करने लगे| पैसे दोगे तो तुम लोगों को जाने देंगे बोला|  जिस पर पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 368/24 धारा 119(1), 296, 351(2), 115(2),  3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी प्रकाश उर्फ योग प्रकाश पिता परमेश्वर कश्यप उम्र 21 वर्ष  और  परमेश्वर कश्यप पिता संतोष कश्यप उम्र 22 साल साकिनान पामगढ़ थाना पामगढ़ को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया|  जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 23 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में शामिल विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।

Join WhatsApp

Join Now