CG : बेटे उल्टा लटका कर की पिटाई, हुई मौत, आरोपी पिता-पुत्र से पूछताछ जारी

0
106

सूरजपुर जिला से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं. यहां गांव में एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने दूसरे बेटे की पहले जमकर पिटाई की और फिर उसे घर के पास ही एक पेड़ पर उल्टा लटका दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम जगन्नाथ सिंह (26) और आरोपी पिता का नाम रामभरोस सिंह बताया जा रहा है.

 


इसे भी पढ़े :-CG : तीन माह तक लगातार दैहिक शोषण करने के बाद युवक फरार, शिकायत के बाद पहुंचा जेल 


 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में नशे में किसी विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है. हालांकि अभी विवाद की असल वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस शव को उतारकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी है. आरोपी पिता-पुत्र से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, जिससे ये स्पष्ट होगा कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्य की क्यों हत्या की.

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ : मनरेगा काम में लापरवाही, रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी हाजिरी, रोजगार सहायक की कलेक्टर से हुई शिकायत