CG : एसपी की समझाइस के बाद कांस्टेबल ने की पिटाई, पत्नी का फटा कान का पर्दा, जुर्म दर्ज

JJohar36garh News|बिलासपुर जिला में करवा चौथ की रात को कांस्टेबल ने पूजा करवाने के लिए कहने पर पत्नी को इतना पीटा की उसके कान के पर्दे फट गए। शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। तखतपुर थाना क्षेत्र की युवती बिलासपुर में रहकर कोचिंग करती है और साथ ही प्राइवेट जॉब भी करती है। पिछले साल फेसबुक पर उसकी कांस्टेबल राजकुमार पटेल से जान पहचान हुई।

दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते थे। इस बीच कांस्टेबल ने उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाने लगा। बाद में शादी करने से मना कर दिया। अगस्त में युवती ने सिविल लाइन थाने आकर कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत की तब एफआईआर के डर से युवती को आर्य समाज मंदिर में ले गया और शादी कर ली। इसके बाद उसे अपने दोस्त के घर रखा। यहां उसके साथ मारपीट करने लगा। युवती ने इसकी शिकायत एसएसपी दीपक झा से की। एसपी ने कांस्टेबल को बुलाकर समझाइश दी और पत्नी के साथ मिलजुल कर करवा चौथ मनाने की समझाइश दी।

See also  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, राज्य की विकास योजनाओं और नक्सल उन्मूलन पर की चर्चा

एसपी के पास से वापस लौट कांस्टेबल युवती को अपने मित्र के घर से दूसरे मकान में ले गया पर यहां उसे अकेले छोड़ दिया। वह अपने मित्र के घर रहने लगा। करवा चौथ के दिन भी कांस्टेबल पत्नी के पास पूजा करवाने नहीं पहुंचा तो उसने कॉल किया। कांस्टेबल ने रिसीव ही नहीं किया। इस बीच पत्नी पति के मित्र के घर बुलाने पहुंच गई और पूजा के लिए साथ चलने के लिए कहा। इससे कांस्टेबल आक्रोशित हो गया और उसकी जमकर पिटाई की। इससे उसके कान के पर्दे फट गए और अंदरूनी चोंट भी आई है। उसने एसएसपी दीपक झा के पास जाकर व्यथा सुनाई। एसपी ने कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया और पीड़िता को महिला थाने भेजा। पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने उसे बर्खास्त करने की मांग की है।

एफआईआर होते ही फरार, होगी गिरफ्तारी
पीड़ता ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल दूसरी शादी करने की तैयारी में है। इधर एफआईआर होने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी।

See also  युवाओं को बेहतर रोजगार दिलाने राज्य के 160 आईटीआई को बनाया जा रहा है आधुनिक : टंक राम वर्मा