Sunday, September 15, 2024
spot_img

कमलनाथ सरकार पर SP विधायक का बड़ा आरोप, कहा- अपनी दुकान चला रहे मंत्री

मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए मुश्किल रोज नए रूप में सामने आ रही है. कमलनाथ सरकार के मंत्री उमंग सिंघार के बाद अब सूबे में समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक राजेश शुक्ला ने भी अब कमलनाथ सरकार के मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं.

छतरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए राजेश शुक्ला ने कहा कि ‘मंत्री जनता के कामों से ज्यादा अपनी-अपनी दुकान चमकाने में व्यस्त हैं और सरकार का उन पर काबू नहीं है. राजेश शुक्ला ने आरोप लगाया कि ‘मध्यप्रदेश के कुछ मंत्री अपने आप को भगवान समझते हैं और अपनी-अपनी दुकानें चला रहे हैं.’

शुक्ला यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने सूबे के ही एक मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘जब तक उनके बेटे के पास पैसा नहीं जाए तब तक काम नहीं होता. इसकी शिकायत हम कई बार मुख्यमंत्री कमलनाथ से कर चुके हैं फिर भी अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है.’ राजेश शुक्ल ने आरोप लगाया कि ‘आधे से ज्यादा मंत्री अपनी दुकानें चला रहे हैं. उन्हें ना विधायक से मिलने का समय है ना उनकी तरफ ध्यान देने का. काम करना तो दूर मंत्रियों के पास उनसे मुलाकात और उन्हें बिठाने का भी समय नहीं होता.’

इतना ही नहीं, सपा विधायक ने सुझाव दिया कि सीएम कमलनाथ जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाएं और प्रदेश में चल रहे मंत्रियों के खुले आम पैसे लेने के खेल पर लगाम लगाएं. शुक्ला ने छतरपुर कलेक्टर पर भी खराब रवैया होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो कई बार सीएम कमलनाथ से कलेक्टर को हटाने की मांग कर चुके हैं मगर उन्होंने अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles