पामगढ़ में रफ्तार का कहर, सड़क किनारे झाड़ियां में जा घुसी अनियंत्रित कार, टला बड़ा हादसा

0
130

जांजगीर जिला के पामगढ़ में बुधवार की सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। कुटराबोड़ से पामगढ़ की ओर आ रही है कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसी और पलट गई। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 9:30 बजे के आसपास की है। कुटराबोड़ से पामगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार वेन्यू कर पेट्रोल पंप मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई। कार चालक गति को नियंत्रण नहीं कर पाया जिससे सड़क किनारे सड़क स्पीड निर्देशक खंभा और पेड़ को टकराते हुए बाउंड्री वॉल थोड़ी और पलट गई। कार की रफ्तार का अंदाजा सड़क स्पीड निर्देशक खंभा से लगाया जा सकता है| बताया जा रहा है कि कार में केवल कार मालिक ही बैठा था। जो घटना के बाद कार के खिड़की से बाहर निकला।

 

छत्तीसगढ़ में श्रमिकों का नवीनीकरण 31 दिसंबर तक, वरना हो जाएँगे अवैध