गुढ़ियारी इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप कई लोगों को रौंदते हुए बिजली खंभे में जा भिड़ी। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक से नियंत्रण खोने के चलते हादसा हुआ है, ड्राइवर के खिलाफ FIR की गई है। घायलों का ईलाज मेकाहारा में जारी है।
रायपुर
एक दर्दनाक और रोंगटे खड़े करने वाला सड़क हादसा देखने को मिला
गुढ़ियारी इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप कई लोगों को टक्कर मारते हुए बिजली खंभे में जा भिड़ी।
कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है,
घटना का #CCTV फुटेज सामने आया है #Raipur #Accident pic.twitter.com/MU16Xfy7ep
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) February 13, 2025
आदिवासी छात्रावास में नन्हे बच्चों से पैर दबावती दिखी मैडम, विडियो सोशल मीडिया में वायरल