छत्तीसगढ़ में अचानक हुई बारिश के बाद भले मौसम में ठंडक आ गयी है. कुछ दिन पहले लोग जहां गर्मी से हलाकान थे वहीं अभी राहत मिली है, लेकिनर यह बारिश एक परिवार के लिए आफत बन गई. रात हुई झमाझम बारिश के बाद इस घर में एक कोबरा घुस आया. इसके बाद यह परिवार कई घंटों तक बंधक बन कर एक कमरे में बैठा रहा. यह मामला कोरबा के दादर खुर्द का है.
मिली जानकारी के अनुसार इस परिवार की एक महिला खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. तभी उसकी निगाह अचानक एक कोबरा पर पड़ी, जो घर में रेंग रहा था. इसके बाद तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया, सबकी जान अटक गई और डरा सहमा परिवार भाग कर दीवार पर बने रैक पर बैठ गया. डरा-सहमा परिवार वहां बैठे-बैठे सांप से जाने की प्रार्थना करने लगा. लेकिन कोबरा चौखट पर ही फन फैलाए बैठा रहा मानो परिवार वालों को बंधक बना लिया हो. इसकी जानकारी पड़ोसी हर्षल पटेल को हुई. उन्होंने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दी.
रेस्क्यू करने पहुंचे जितेंद्र सारथी ने जब कमरे में प्रवेश किया तब महिला फूट-फूट कर रोने लगीं और बचा लेने की गुहार लगाने लगी. जिसके बाद मौके से सांप का रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया. सरस्वती यादव का परिवार बाहर से कमाने खाने के लिए कोरबा आया था. जो की सुबह ही दादर खुर्द में मकान लेकर किराए में रहने लगे थे. उन्हें क्या मालूम था उनका सामना कोबरा सांप से होगा. एक घण्टे की दहशत ने उन्हें इतना डरा दिया कि सांप के रेस्क्यू के कुछ मिनटों बाद ही उन्होंने घर खाली कर दिया और अपने दामाद के घर चले गए.
फ़न फैलाकर घंटो दरवाज़े में बैठा रहा कोबरा साँप और घर लोग जान बचाने आलमारी के ऊपर बैठे रहे. मामला #Chhattisgarh के #korba ज़िले का. @gyanendrat1 pic.twitter.com/usVTWOj1ha
— Amitesh Pandey (ABP News) (@amiteshtinku) March 20, 2023