Thursday, November 14, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ आने के लिए 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को मिली मजूरी, पहली 11 को पहुंचेगी बिलासपुर 

Johar36garh (Web Desk)| देश के अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों, मजदूरों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों अथवा चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म कर दिया है।

इन ट्रेनों में आने के लिए इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी एप्प में एप्लाई करना होगा। राज्य सरकार ने रेलवे से 11 ट्रेनें मांगी थी, जिनमें से 4 ट्रेनों की स्वीकृति भारतीय रेलवे ने दे दी है।अफसरों ने बताया कि इनमें से पहली ट्रेन 11 मई और दूसरी 12 मई को बिलासपुर पहुंचेगी।

4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म

साबरमती से बिलासपुर 11 मई,
साबरमती से बिलासपुर 12 मई
विजयवाड़ा से बिलासपुर13 मई
पठानकोट से चांपा 12 मई

राज्य सरकार ने जिन 11 ट्रेनों की मांग की है

साबरमती से बिलासपुर 11 मई,
साबरमती से बिलासपुर 12 मई,
विजयवाड़ा से बिलासपुर 13 मई,
पठानकोट से चांपा 12 मई,
लखनउ से रायपुर 13 मई
लखनउ से भाटापारा 14 मई
लखनउ से रायपुर 15 मई
लखनउ से भाटापारा 16 मई
लखनउ से रायपुर 17 मई
मुजफ्फरपुर से रायपुर 16 मई
दिल्ली से बिलासपुर 15 मई

इनमें चार को हरी झंडी मिल गई है। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि बची ट्रेनों की स्वीकृति भी जल्दी मिल जाएगी।

राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो लोगों के लिए बनाये गये आनलाइन पोर्टल में अपना नाम रजिस्टर्ड करें, ताकि उन्हें लाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए एप्प का लिंक जारी है: http://rebrand.ly/z9k75qp है। इस एप्प में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश ने दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों लाने की लगातार पहल की है। वो खुद केंद्र सरकार और रेलवे के साथ-साथ अन्य राज्यों से कार्डिनेट कर रहे हैं। भारत सरकार की एडवायजरी के तहत बाहर से वापसी के पश्चात् उन्हें क्वारेंटाईन में रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सेंटर भी बनाए गए हैं जहां उनके ठहरने, भोजन, पेयजल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की वापसी शुरू होने जा रही राज्य शासन ने लोगों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ ही बसों की भी व्यवस्था की है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles