मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टालों का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज साइंस कालेज मैदान में राज्योत्सव 2019 में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का मंत्रिमंडल के साथियों के साथ अवलोकन किया। स्टॉलों के अवलोकन के दौरान महिला स्व-सहायता समूहों और छग के हस्त शिल्पियों द्वारा निर्मित सामाग्रियों की सराहना की।

See also  छत्तीसगढ़ के इस स्कूल को शिक्षक ने समझा मयखाना, बच्चे, शिक्षिका का भी लिहाज़ नहीं, सरेआम पत्रकार को भी पिने का आफर