JJohar36garh News|बालोद ढाबे में खाना खाने रुके लोगों की कार चोरी हो गई है. कार में रखे 3 लाख 20 हजार रुपये भी चोर ले उड़े. चित्रकूट से घूम कर वापस अपने घर लोग दुर्ग जा रहे थे, तभी कार चोरी हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक डौंडी के नर्राटोला स्थित झरन होटल में रुके थे.
देखें – राशिफल 24 मई 2022, जानें आज का राशिफल
खाना खाते समय ही होटल के सामने से चोर कार ले उड़े. हुंडई वेन्यू कार क्रमांक cg 07 bs 9347 को लेकर चोर फरार हुए हैं. पीड़ित ने डौंडी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज कराया है. डौंडी पुलिस जांच में जुटी है है.