मध्य प्रदेश के दमोह में एक पुलिस वाले ने शराब के नशे में अजीब हरकत कर दी. उसकी हरकत देखकर लोग दंग रह गए. किसी ने एमपी पुलिस की वर्दी पहने इस युवक का वीडियो बना लिया. अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अब पुलिस विभाग भी जांच कर युवक की पहचान करने की कोशिश कर रहा है.
यह वीडियो मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जबलपुर नाके के पास का है. हालांकि यह कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एमपी पुलिस का एक प्रधान आरक्षक किसी शराबी के साथ हाथ ठेले पर सो रहा है. दोनों एक-दूजे की बाहों में बाहें डालकर लिपटकर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और पुलिसकर्मी की पहचान करने में जुट गई है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दमोह के जबलपुर नाके के पास एक टपरा बना हुआ है. इसमें एक हाथ ठेला रखा है. जिस पर पुलिस वाला और एक अन्य शराबी व्यक्ति नशे में धुत्त पड़े हुए हैं. दोनों बेसुध सो रहे हैं. किसी व्यक्ति ने चुपके से इनका वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. किसी ने इस पर कमेंट किया है कि बंदा डाउन टू अर्थ है. तो कोई कह रहा है, भाई ने पुलिस पर ही टांग डाल दी. इस वीडियो पर कई लोगों की लगातार टिप्पणियां आ रही हैं.
https://x.com/ASHISHK89257193/status/1762789775818240478?s=20