Saturday, December 21, 2024
spot_img

CG : बस और स्कूटी की जोरदार टक्कर, युवक का सिर आया चक्के के नीचे, मौके पर ही दर्दनाक मौत

बस्तर
जिले में बस और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी सवार युवक का सिर बस के टायर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला जिले के बकावंड थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, हादसा बकावंड गांव में ही हुआ है। युवक का नाम परमेश्वर नाग बताया जा रहा है। परमेश्वर बकावंड इलाके में एक वेल्डिंग वर्कशॉप में काम करता था। शुक्रवार की शाम स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी बीच रास्ते में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया।
टक्कर आमने-सामने की थी। टक्कर लगते ही स्कूटी सवार युवक नीचे गिर गया और अनियंत्रित हुई बस उसके ऊपर चढ़ गई। बस ने युवक के सिर को कुचल दिया। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। जिसके बाद लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद जवान मौके पर पहुंचे। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा था है कि बस चालक को पकड़ लिया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles