स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, अप्लाई करने से पहले जाने इसके फायदे और नुकसान के बारे में

0
18
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड: पर्सनल फाइनेंस की दुनिया में हाल-फिलहाल कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए क्रेडिट कार्ड फायदेमंद हो सकता है. हालांकि, कोई इनकम न होने या कम होने और क्रेडिट हिस्ट्री न होने की वजह से कई बार क्रेडिट कार्ड इन्हें आसानी से नहीं मिल पाता है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानना बेहद जरूरी है.

 

इसे भी पढ़े :- पीएम इंटर्नशिप योजना, आगे की पढाई के लिए मिलेगा हर महीने 5 हजार, जाने कैसे करें आवेदन

 

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • इसकी वैलिडिटी आमतौर पर पांच साल तक की होती है.
  • कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर रीप्लेसमेंट या तो फ्री में किया जाता है या थोड़ा-बहुत पैसा लगता है.
  • ये किफायती भी होते हैं क्योंकि इस पर न तो कोई एनुअल फी लगता है और ही मेंबरशिप फी पर कुछ खर्च करना पड़ता है.
  • नॉर्मल क्रेडिट कार्ड के मुकाबले इसके ऐप्लीकेशन प्रॉसेस में कागजी कार्रवाई कम होती है.
  • चूंकि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी सावधानी से किया जाता है इसलिए इसमें क्रेडिट स्कोर अपने आप ही बढ़ता जाता है.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की कमियां

  • आम क्रेडिट कार्ड के मुकाबले स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में खर्च करने की लिमिट कम होती है.
  • इसमें इंटरेस्ट रेट भी अधिक होता है.
  • कुछ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऐसे होते हैं, जिनके लिए थोड़ा-बहुत ही सही लेकिन एनुअल फी चुकाना होता है, लेट फी लगता है या कुछ में हिडेन चार्जेस भी होते हैं.
  • कौन कर सकता है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई
  • जिनकी उम्र कम से कम 18 साल या उससे ज्यादा हो
  • किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में नाम दाखिल होना चाहिए

इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे

अप्लाई करने के लिए डॉक्यमेंट्स

  • पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड, वोटर कार्ड या आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी
  • एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड या सरकार द्वारा एप्रूव्ड रेजिडेंशियल प्रूफ की जरूरत पड़ेगी
  • जन्म प्रमाण पत्र या पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की जरूरत पड़ेगी.
  • कॉलेज या यूनिवर्सिटी के आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी.

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. johar36garh.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

 

पीएम इंटर्नशिप योजना, आगे की पढाई के लिए मिलेगा हर महीने 5 हजार, जाने कैसे करें आवेदन