Friday, November 22, 2024
spot_img

छात्रा ने ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दिये 2.50 लाख रुपये, फिर रची अपने ही अपहरण की साजिस, ऐसे खुला राज़

ऑनलाइन गेम की लत में कई बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. गेम में जब पैसे का नुकसान होता है तो इंसान कुछ भी करने पर मजबूर हो जाता है. उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. झांसी में ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये गंवाने के बाद छात्रा ने खुद ही अपने अपहरण की झूठी कहानी रच ली. न्यूज एजेंसी PTI ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि मामले में आरोपी छात्रा और उसके चार दोस्तों को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

 

 

नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है छात्रा

झांसी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुधा सिंह ने बताया कि टोडी फतेहपुर के निवासी बबलू रैकवार ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि नर्सिंग पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रही उनकी बेटी नंदनी (19) का अपहरण हो गया है और उसे छोड़ने के एवज में छह लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को छात्रा के पहले दिल्ली में और फिर नोएडा मे मौजूद होने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि विशेष अभियान समूह और पुलिस की टीम बुधवार को नोएडा पहुंची तो मामले की असलियत सामने आई.

 

 

इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे

 

सट्टा बाजार में गंवा दिये ढाई लाख रुपये

एसएसपी ने बताया, ‘छात्रा ने पूछताछ में बताया कि उसने ऑनलाइन गेमिंग (सट्टा) में करीब ढाई लाख रुपये गंवा दिए थे. इसमें उसके कुछ दोस्तों का भी धन लगा था. इसकी भरपाई के लिये उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और अपने पिता को व्हॉट्सऐप पर कॉल करवाकर फिरौती की मांग करवाई.’ उन्होंने बताया कि आरोपी छात्रा और साजिश में शामिल उसके चार दोस्त हृदयेश, प्रियांशु, शिवम और नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.

 

बिलासपुर में दिन दहाड़े लूट, 3.50 लाख रुपयों से भरा बेग ले उड़े बाइक सवार

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles