मैनपाट आत्मानंद स्कूल के नौवीं के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसे कुछ लोगों ने बस से उतारकर बड़ी बेरहमी से डंडे से पिटाई की है. बता दें कि, एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि, कुछ लोग एक नाबालिग छात्र पर जमकर घूंसे बरसा रहे हैं. साथ ही डंडे से भी पिटाई कर रहे हैं.
मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, नाबालिग छात्र का उसके ही क्लास के लड़के से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसकी जानकारी लड़के ने अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने उस छात्र को जमकर पीटा है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
सरगुजा के विधान सभा क्षेत्र सीतापुर के मैनपाट में स्वामी आत्मानंद स्कूल में गुंडागर्दी छात्र को स्कूल परिसर में लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा गया।@bhupeshbaghel काकुन नाम का कोई चिज हो तो दोसियो के उपर कार्यवाही करें@BJP4CGState @narayan_chandel @ArunSao3 pic.twitter.com/2qoMhmYYA1
— Baleshwar Yadav 100% follow back (@Baleshw59717522) August 16, 2023