CG : आत्मानंद स्कूल परिसर में छात्र की जमकर पिटाई, विडियो वाइरल

0
4314

मैनपाट आत्मानंद स्कूल के नौवीं के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसे कुछ लोगों ने बस से उतारकर बड़ी बेरहमी से डंडे से पिटाई की है. बता दें कि, एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि, कुछ लोग एक नाबालिग छात्र पर जमकर घूंसे बरसा रहे हैं. साथ ही डंडे से भी पिटाई कर रहे हैं.

मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, नाबालिग छात्र का उसके ही क्लास के लड़के से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसकी जानकारी लड़के ने अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने उस छात्र को जमकर पीटा है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.