छात्र संघ के पदाधिकारियों का डीजे के साथ विजय जुलूस, हुआ विवाद, फूटा सिर, जाने क्या है पूरा मामला

छात्र संघ के पदाधिकारियों का डीजे के साथ विजय जुलूस, हुआ विवाद, फूटा सिर, जाने क्या है पूरा मामला

स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल में छात्र संघ के पदाधिकारियों के विजय जुलूस के दौरान डीजे पर पसंद का गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। इस झगड़े में एक छात्र का सिर फट गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज कराया गया।

 

हैरानी की बात यह है कि पूरे जुलूस में स्कूल का कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। नगर भ्रमण कर रहे छात्र संघ पदाधिकारियों और अन्य विद्यार्थियों को अनुशासित करने के लिए न तो शिक्षक और न ही शिक्षिका उनके साथ थे। विद्यार्थियों को अकेले ही विजय जुलूस में भेजा गया था, जिसके कारण विवाद को कोई रोक नहीं सका।

घटना के बाद भी घायल छात्र की सुध लेने स्कूल स्टाफ अस्पताल नहीं पहुंचा और न ही जुलूस निकाल रहे पदाधिकारियों को वापस बुलाया गया। प्राचार्य मौसमी रॉबिंसन ने बाद में दोनों छात्रों से माफी मंगवाकर समझौता करा दिया और स्टाफ की गैरमौजूदगी पर शो-काज नोटिस जारी करने की बात कही।

जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है और संबंधित प्राचार्य से जानकारी लेने के बाद ही टिप्पणी कर पाएंगे। तखतपुर में शिक्षा विभाग की लापरवाही कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी एक ऑटो में 28 से अधिक बच्चों को भेजने और स्कूली बच्चों से ट्रांसफार्मर की रस्सी खिंचवाने जैसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें जिम्मेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

Join WhatsApp

Join Now