रसगुल्ला-डामर कहने पर छात्र नाराज, प्रिंसिपल से लिखित शिकायत कर, छात्राओं पर लगाएं गंभीर आरोप

JJohar36garh News। क्लास में लड़कियों के रवैये से नाराज कक्षा 7 के छात्रों ने प्रिंसिपल से शिकायत की है. कक्षा 7 के छात्रों ने मांग की है कि लड़कियां हमसे माफी मांगे. कक्षा 7 के छात्रों द्वारा लिखा गया यह खत बेहद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह पत्र औरैया जिले के तैयापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का बताया जा रहा है. कक्षा 7 के छात्रों का शिकायती पत्र वायरल हो रहा है जो प्रिंसिपल को भेजा गया है. लड़कों ने प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर मांग की है. लड़कियां हमसे मांगे माफी, लड़कों को चिढ़ाने पर मांफी मांगने की मांग की गई है. लड़कियों द्वारा लड़कों को ‘रसगुल्ला-डामर’ कहने पर छात्र नाराज हैं. लड़कों की शिकायत है कि क्लास में छात्राएं लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं, क्लास में गाना गाती और शोर मचाती हैं. नवोदय विद्यालय के छात्रों का पत्र वायरल होने से पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है.

See also  सुहागरात के लिए तोहफा लेने जा रहा था दूल्हा, दूसरे बाइक ने ठोका हुई मौत, नई नवेली दुल्हन के सपने हुए चकनाचूर

पत्र में लिखा गया है कि ‘हम लोग कक्षा सात के छात्र है कि हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती है. जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो. और लड़कों का नाम बिगाड़ती है. लड़कियां हमें डामर और रसगुल्ला कहती है. लड़कियां कक्षा में शोर मचाती है और गाना गाती है. लड़कियां डॉयलागबाजी करती हैं.