शल मीडिया पर कब कौन से दृश्य पर नजर पड़ जाए पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता है. यहां शादी-विवाह से लेकर फनी और फाइट तक के वीडियो भी देखने को मिलते हैं. फिलहाल शादी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा ना होकर एक लड़के से जुड़ा हुआ है.
लड़का एकाएक स्टेज पर पहुंचकर हीरोपंती करने शुरू कर देता है मगर उसे वहीं लेने के देने पड़ जाते हैं. फ्रेम में जो कुछ भी कैद हुआ वो वाकई में मजेदार हैं. शादी से जुड़ा यह वीडियो अब तेजी से वायरल होने लगा है.
स्टाइल मारना पड़ा भारी
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि जयमाला का कार्यक्रम थोड़ी देर पहले ही संपन्न हुआ है. सभी दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो लेने के लिए बारी-बारी स्टेज पर आ रहे हैं. मेहमानों में से ही एक लड़का स्टेज पर पहुंचता है और स्टंट करने की कोशिश शुरू करता है. वो दूल्हा-दुल्हन के सामने खड़ा होता है और बैकफिल्प मारना शुरू करता है. देखते ही देखते लड़के ने स्टेज पर बैकफ्लिप मार दिया मगर उसकी लैंडिंग गलत हो गई. लड़का सीधा मुंह के बल स्टेज पर गिर पड़ा. दूल्हा-दुल्हन सहित स्टेज पर मौजूद सारे माहमानों की हंसी छूट गई.
लड़के ने करवा ली बेइज्जती
इस तरह लड़का हीरोपंती दिखाने के चक्कर में सबके सबके सामने हंसी का पात्र बन गया. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इसे komalpatil_4511 नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘प्रयास करते रहो सब शुभ मंगल.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘बहुत बढ़िया भाई ने प्रयास किया.’ एक और कॉमेंट लिखा है, ‘हो गया इज्जज का फालूदा.’ हजारों की संख्या में वीडियो को देखा जा चुका है.
View this post on Instagram