पामगढ़ में मनरेगा से सुबासु ने बनाई निजी डबरी, प्रतिवर्ष होती है 25 से 30 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी

जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़ के  ग्राम पंचायत सिर्री के रहने वाले सुबासु की सूखे और पानी की कमी से जूझते इस क्षेत्र में मनरेगा योजना का लाभ उठाकर अपनी किस्मत बदल ली और योजना के अंतर्गत अपनी निजी जमीन पर एक डबरी (छोटा जलाशय) का निर्माण करवाया, जो अब उनके लिए आय का एक स्थायी स्रोत बन गया है। मनरेगा के तहत सुबासु ने इस डबरी का निर्माण पिछले साल करवाया था, जिसका उद्देश्य अपनी फसलों के लिए सिंचाई के पानी का प्रबंध करना था। इस जलाशय के चलते अब उन्हें मौसम की परवाह किए बिना सिंचाई का साधन मिल गया है, जिससे उनकी फसलों की उत्पादकता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

 

इसे भी पढ़े :-सिर्फ आधार से 2 लाख का लोन का मस्त जुगाड़, बिना बैंक जाये, फास्टेस्ट लोन अप्रूवल

जांजगीर-चांपा के जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत सिर्री में रहने वाले सुबासू दिनकर को पहले दोहरी फसल तो छोड़िए बारिश की फसल लेने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। क्योंकि उनके खेत में पानी को लेकर कोई साधन उपलब्ध नहीं था। इस परेशानी से जूझते हुए सुबासू ने एक दिन महात्मा गांधी नरेगा के रोजगार सहायक से संपर्क किया और उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत निजी डबरी एवं कुआं निर्माण को लेकर सारी जानकारी एकत्रित की। जानकारी लेने के बाद उन्होंने अपना आवेदन ग्राम पंचायत में दिया जहां से उनके आवेदन को मंजूर किया गया और प्रस्ताव तैयार कर उसे ग्राम सभा से पारित कर जनपद पंचायत के माध्यम से जिला भेजा गया।

 

इसे भी पढ़े :- घर बैठे बनवाएँ मनरेगा योजना का जॉब कार्ड, देखें पूरी प्रकिया

 

जहां से उनके खेत में निजी डबरी निर्माण के लिए वर्ष 2023-24 में 2.24 लाख रुपए की मंजूरी दी गई। मंजूरी मिलने के बाद महात्मा गांधी नरेगा के मजदूरों ने काम करते हुए निजी डबरी का निर्माण पूर्ण कराया। अब वह सिर्फ फसलों के लिए ही नहीं, बल्कि इस डबरी का उपयोग मछली पालन के लिए भी कर रहे हैं, जिससे सुबासु को अतिरिक्त आमदनी हो रही है। इस पहल से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि अन्य ग्रामीणों के लिए भी प्रेरणा बनी है। सुबासू का कहना है कि यह प्रयास मनरेगा योजना की सफलता में से एक है और यह दर्शाता है कि सही दिशा में किए गए प्रयास किस तरह से ग्रामीणों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।

 

इसे भी पढ़े :-स्टैंड अप इंडिया, व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख से लेकर 1 करोड रुपए तक का लोन, जाने कैसे करें आवेदन

 

इस डबरी ने सूखे के मौसम में भी उनकी जमीन पर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की, जिससे वे फसल की सिंचाई कर पा रहे हैं। इससे उनकी फसलों की पैदावार में वृद्धि हुई और उनकी आय में सुधार आया। इस जलाशय के कारण, सुबासु को पानी की कमी की समस्या से राहत मिली और वह एक स्थायी आय का स्रोत प्राप्त करने में सफल रहे। इसके साथ ही डबरी के आसपास उन्होंने बाड़ी लगाई जिससे उन्हें नियमित रूप से आमदनी होने लगी है। डबरी की मेड़ पर उन्होंने उड़द अरहर भी लगाई है।

 

इसे भी पढ़े :-अभी करें इंवेस्टमेंट, बुढ़ापे में मिलेगा हर महीने 31 हजार रुपए की ‘पेंशन’

 

इसके अलावा डबरी के पानी में मछली पालन और अन्य गतिविधियों से भी उन्हें अतिरिक्त लाभ मिला। प्रतिवर्ष 25 से 30 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी वह अर्जित कर रहे हैं, इससे वह अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर तरीके से कर पा रहे हैं और बच्चों की शिक्षा एवं अन्य दीगर कार्यों में इस राशि का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने शासन की इस महत्वपूर्ण योजना की सराहना करते हुए नहीं थकते हैं और दूसरे किसानों को भी वह प्रेरित कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़े :- Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी

agriculture news chhattisgarh Balodabazar violence bhilai news Bilaspur Crimes news BILASPUR NEWS BJP Chhattisgarh chhattisgarh Chhattisgarh Best News Portal Chhattisgarh breaking news Chhattisgarh crime news chhattisgarh crimes Chhattisgarh Crimes News Chhattisgarh daily news Chhattisgarh News Chhattisgarh Politics News Chhattisgarh Tourism Cmo chhattisgarh Congress Chhattisgarh Crimes Crimes News Chhattisgarh Daily News dhamtari news durg news earns additional income of Rs 25 to 30 thousand every year ED ED raid in chhattisgarh Gaurela-Pendra-Marwahi Health News Chhattisgarh hindi news INC Chhattisgarh India Crimes News India news JAGDALPUR NEWS Janjgir Collector janjgir Crimes news Janjgir Jila Panchayat CEO JOHAR36GARH johar36garh news Juice kanker news korba news Navagarh CEO Navagarh SDM Navagarh Tahsildar New Raipur News News near me News Updates Pamgarh CEO Pamgarh MLA Pamgarh News Pamgarh Police Station Pamgarh Sarpanch Pamgarh SDM Pamgarh Tahsildar Political News Chhattisgarh Raipur news Rajnandgaon news Sports News Chhattisgarh star news Subasu built private dabri with MNREGA in Pamgarh इंडिया क्राइम खबर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज पामगढ़ में मनरेगा से सुबासु ने बनाई निजी डबरी प्रतिवर्ष होती है 25 से 30 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी भारत हिंदी खबर हिंदी समाचार

Join WhatsApp

Join Now