भिलाईनगर। शहर के सुने मकानों में चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपियों को पास से 6 लाख रूपये के घरेलू समान एवं मोटर सायकल पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक यह दोनों आरोपी मौज मस्ती के लिये घर में चोरी किया करते थे। दिन में घर की रेकीकर घटना को अंजाम देेते थे। आज पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा, उपपुलिस अधीक्षक प्रवीर चंद्र तिवारी ने बताया कि, पूर्व में शहर में चोरी में चालान हुये आरोपियों एवं नई उम्र के लड़कों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी बादल सोनी 29 साल पिता हीरालाल सोनी, केम्प 1 नेहरू चौक को पकड़कर पूछताछ किया गया।
जिसमें अपने साथी विशाल सोनी 19 साल पिता गोपाल सोनी, केम्प 1 तीनदर्शन मंदिर के साथ विभिन्न घरों में चोरी करना एवं मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से जेवर, घर के समान एवं मोटर सायकल जो लगभग 6 लाख 13 हजार रूपये की समान बरामद किया गया है। चोरी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने सुपेला, स्मृतिनगर, वैशालीनगर एवं भिलाईनगर क्षेत्र में रात को सुने मकानों को देखकर चोरी करते थे। आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। आरोपी मौज मस्ती एवं नशे की पूर्ति के लिये सूने मकानों में रेकी कर चोरी किया करते थे। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा, पूर्ण बहादुर, मुरलीधर कश्यप, राजेश सिंह, संतोष गुप्ता, पन्ने लाल, शाहबाज खान, अनूप शर्मा, शमीम खान, उपेन्द्र यादव, उपेन्द्र सिंह, जुगनू सिंह, पंकज, अमिल दुबे, भावेश पटेल, मनीष अग्निहोत्री शामिल थे।