गुरुवार को देओल फैमली की तीसरी पीढ़ी ने बॉलीवुड में आगाज किया. सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का ट्रेलर रिलीज हुआ. सनी देओल इस फिल्म से बेटे करण को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. हर प्रमोशनल इवेंट में वे बेटे संग नजर आ रहे हैं. लेकिन ट्रेलर लॉन्च इवेंट से सनी देओल नदारद थे. जानें क्या है इसकी वजह.
पल पल दिल के पास के ट्रेलर लॉन्च में धर्मेंद्र अपने पोते को सपोर्ट करने पहुंचे थे. फिल्म की हीरोइन सहर बाम्बा भी वहां मौजूद थीं. लेकिन वहां मौजूद मीडिया की नजरें सनी देओल को ढूंढ़ रही थीं. पिता के इवेंट में ना होने की वजह का खुलासा करण देओल ने किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके पिता बटाला फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों से मिलने के लिए गुरदारपुर रवाना हुए हैं, इसलिए यहां नहीं आ सके
बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुःख हुआ, जिला उपायुक से बात की, जिला प्रशाशन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत है.
करण ने कहा- ”क्योंकि गुरदासपुर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है. इसलिए मेरे पिता इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन सके. पल पल दिल के पास की पूरी टीम की तरफ से पीड़ितों के परिवार को संवेदनाएं और उनके लिए प्रार्थनाएं. वे अपना फर्ज निभाने गए हैं. उन्हें मुझ पर भरोसा है, इसलिए अब मेरी बारी है काम को आगे ले जाने की.”
बता दें, पंजाब के गुरदासपुर स्थित बटाला में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था. जिसमें करीबन 23 लोग मारे गए. कुछ लोग घायल भी हुए हैं. सनी देओल गुरदासपुर से सांसद हैं, इसलिए जैसे ही उन्हें खबर का पता चला वे तुरंत घटनास्थल के लिए निकल गए. उधर, करण देओल की डेब्यू फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है.